अनिवार्य तबादलों की सूची 15 अप्रैल को होगी जारी, हर शिक्षक भर सकता है दस विकल्प
अनिवार्य तबादलों की सूची 15 अप्रैल को होगी जारी, हर शिक्षक भर सकता है दस विकल्प

Compulsory Transfers:अनिवार्य तबादलों की जद में आ रहे शिक्षकों की सूची 15 अप्रैल को जारी हो रही है। दरअसल, उत्तराखंड में सुगम और दुर्गम में लंबे समय से तैनात शिक्षकों का अनिवार्य तबादला होना है। इसके तहत दुर्गम में तैनात शिक्षकों को सुगम जबकि सुगम में तैनात शिक्षकों को दुर्गम स्कूलों में भेजा जाएगा। राज्य में अनिवार्य तबादलों के दायरे में आ रहे शिक्षकों की लिस्ट 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। शिक्षकों को स्कूल के प्रमुख के माध्यम से 20 अप्रैल तक सभी को अपने आवेदन व विकल्प मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती ने तबादला कार्यक्रम के संबंध में जरूरी गाइडलाइन जारी की है।
Post Comment