जेईई एडवांस्ड 2025 : 7 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, केवल यह कैंडिडेट कर सकेंगे आवेदन
जेईई एडवांस्ड 2025 : 7 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, केवल यह कैंडिडेट कर सकेंगे आवेदन

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) परीक्षा में शामिल होने की इच्छुक विदेशी कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं. इस ऑनलाइन आवेदन में विदेशी, ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (OCI) व परसंस ऑफ इंडियन ओरिजन (PIO) कैटेगरी के कैंडिडेट आवेदन कर पाएंगे. इस संबंध में जेईई एडवांस्ड एग्जाम का आयोजन कर रही आईआईटी मद्रास ने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी जारी करती है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह आवेदन प्रक्रिया 2 मई 2025 तक जारी रहेगी. आपको बता दें कि पिछले साल 2024 में ओसीआई व पीआईओ कैटेगरी के 88 व 2 विदेशी कैंडिडेट को आईआईटी में सीट मिली थी. पिछले 5 सालों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि विदेशी कैंडिडेट की तुलना में ओसीआई व पीआईओ कैटेगरी के कैंडिडेट की जेईई-एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा में सफलता की संभावना ज्यादा है.
Post Comment