बेमेतरा : बेमेतरा में वय वंदना कार्ड बनाने हेतु 3 दिवसीय महाअभियान 7 से 9 अप्रैल तक
बेमेतरा : बेमेतरा में वय वंदना कार्ड बनाने हेतु 3 दिवसीय महाअभियान 7 से 9 अप्रैल तक

वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभ दिलाने के उद्देश्य से बेमेतरा जिले में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों का शत-प्रतिशत वय वंदना कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष महाअभियान चलाया जा रहा है।
जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 34,076 के विरुद्ध अब तक 16,951 हितग्राहियों का वय वंदना कार्ड बनाया जा चुका है। शेष बचे 17,125 हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाने हेतु 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक 3 दिवसीय महाअभियान आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, खंड चिकित्सा अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइज़र सहित संबंधित विभागों को बैठक लेकर विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने महाअभियान के दौरान शिविर और डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से हितग्राहियों तक पहुँचा जाएगा। इसमें VLE (कॉमन सर्विस सेंटर), ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य केन्द्रों के ऑपरेटर, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह, बैंक सखी एवं विकासखंड स्तर के अन्य कर्मचारियों की सहायता ली जाएगी।
सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे संलग्न प्रारूप के अनुसार नामवार ड्यूटी लगाकर सतत निगरानी एवं समीक्षा सुनिश्चित करें, ताकि जिले में शेष सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना योजना का लाभ समय पर प्रदान किया जा सके।
Post Comment