Sukma CMHO Vacancy 2025: सुकमा हेल्थ विभाग में 37 पदों पर सीधी भर्ती 2025, देखे Notification
Sukma CMHO Vacancy 2025: सुकमा हेल्थ विभाग में 37 पदों पर सीधी भर्ती 2025, देखे Notification

सुकमा स्वास्थ्य विभाग रिक्ति 2025: संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला-सुकमा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिले की स्वीकृत कार्ययोजना अनुसार एवं मानव संसाधन नीति 2018 में दिए गए निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/जिला स्वास्थ्य समिति जिला सुकमा छत्तीसगढ़ अंतर्गत निम्नलिखित संविदा पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सुकमा CMHO भर्ती 2025
आयु सीमा:-
- संविदा भर्ती हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं चिकित्सा पद हेतु अधिकतम 70 वर्ष तथा प्रबंधकीय पद हेतु 64 वर्ष होगी। 2. आयु की गणना अनुबंध वर्ष दिनांक 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। अनुबंध अवधि एवं अनुबंध नियम:- 1. संविदा सेवा की अवधि नियुक्ति दिनांक से 31 मार्च 2025 तक होगी। जिसका निर्धारण प्रतिवर्ष कर्मचारियों/अधिकारियों का वार्षिक कार्य मूल्यांकन, अनुशंसा, संविदा सेवा की निरन्तरता कर किया जा सकेगा।
- संविदा सेवा अवधि में प्रावधानित आर.ओ.पी. अनुसार प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय या अन्य राशि देय होगी। इसके अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का भत्ता/सुविधा देय नहीं होगी।
सुकमा एन.एच.एम. भर्ती 2025 | सी.जी. सुकमा एन.एच.एम. रिक्ति 2025
चयन प्रक्रिया:-
- प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के पश्चात दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट www.Sukma.gov.in में प्रकाशित की जाएगी। इसका अवलोकन करना अभ्यर्थी का स्वयं का दायित्व होगा। अभ्यर्थियों को किसी अन्य माध्यम से भर्ती के संबंध में पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी।
- प्राप्त आवेदन पत्रों में से योग्यता अनुसार रिक्तियों के आधार पर अभ्यर्थियों को निम्न तालिका में दिए गए क्रमांक अनुसार दस्तावेज सत्यापन/लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा।
सुकमा एनएचएम रिक्ति 2025
रिक्तियों का विस्तृत विवरण
पद का नाम पदों की संख्या
एमओ (आरबीएसके) पुरुष 03
ऑप्थ्लेमिक असिस्टेंट 04
फिजियोथेरेपिस्ट 01
टेक असिस्टेंट श्रवण बाधित बच्चे (एनपीपीसीडी) 01
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) 22
प्रोग्रामर एसोसिएट – पीएचएन 01
नर्सिंग ऑफिसर एनएचएम 01
प्रयोगशाला तकनीशियन 01
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – डीईओ 01
ब्लॉक प्रोग्रामर मैनेजर 02
कुल 37
आवेदन की अंतिम तिथि
प्रारंभ तिथि 16-01-2025
आवेदन की अंतिम तिथि 30/01/2025
पात्रता
आवेदन कैसे करें
निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (कलेक्ट्रेट परिसर) सुकमा जिला सुकमा पिन कोड 494111 के कार्यालय में अंतिम तिथि तक पंजीकृत या स्पीड पोस्ट से भेजा जाना चाहिए। इस माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग 400/-
एसटी/एससी/ 100/-
सीजी एनएचएम सुकमा रिक्ति 2025
वेतन कितना है
वेतन 10,000 – 80,000/- रु.
पदों की अधिक जानकारी के लिए अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते हैं।
विषय की जानकारी
विभागीय विज्ञापन यहाँ क्लिक करें
उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के समय आवेदन पत्र एवं मूल दस्तावेज तथा स्वप्रमाणित प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
Post Comment