Abkari Vibhag Bharti CG आबकारी मंत्रालय में आबकारी आरक्षक की 200+ पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती, 12वीं पास
Abkari Vibhag Bharti CG आबकारी मंत्रालय में आबकारी आरक्षक की 200+ पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती, 12वीं पास

कार्यालय आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़, रायपुर , वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर, अटल नगर)
फोन नं. 0771-2512612
वेब साईट- https://excise.cg.nic.in
क्रमांक /आब./स्था (अराज.)/2025/1177
नवा रायपुर, दिनांक [6/03/2025
// संक्षिप्त विज्ञापन //
छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेश पृ.क्र. एफ 6-21/2024/वा.क. (आब.) / पाँच नवा रायपुर दिनांक 14.08.2024 द्वारा आबकारी विभाग के अंतर्गत आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल को परीक्षा एजेंसी निर्धारित किया गया है। उक्त पदो पर नियुक्ति छत्तीसगढ़ आबकारी अधीनस्थ तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) सेवा भर्ती नियम, 2018 एवं शासन द्वारा समय समय पर जारी की गयी अधिसूचनाओं / परिपत्रों में उल्लेखित प्रावधानों के अन्तर्गत की जायेगी, इस हेतु समस्त पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर की वेबसाईट-https://vyapameg.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है।
पदनामः- छत्तीसगढ़ आबकारी अधीनस्थ तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) आबकारी आरक्षक भर्ती
परीक्षा, 2025
रिक्त पदों का विवरण 200 पदों पर भर्ती
आबकारी आरक्षक तृतीय श्रेणी ( वेतन मेट्रिक्स लेवल-4 (5200-20200 +1900)
टीप :-
1. छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग मंत्रालय, महानदी भवन नया रायपुर द्वारा जारी अधिसूचना कमांक एफ 1-21/2014/सक/26 दिनांक 25 सितम्बर 2014 के अनुसार आवेदित पद के लिये निःशक्तता अमान्य की गई है। अतः निःशक्त (दिव्यांग) आवेदक आबकारी आरक्षक पद के लिये आयोजित परीक्षा में आवेदन करने हेतु पात्र नहीं होंगे।
2. विज्ञापित पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
3. विस्तृत विज्ञापन, पाठ्यक्रम, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, ऑनलाईन आवेदन, परीक्षा की तिथि, समय एवं केन्द्र तथा अन्य जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाईट- https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।
4. उपरोक्त विज्ञापित पदों पर की जाने वाली चयन प्रक्रियायें माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी)
क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगा।
Post Comment