Bilaspur Court Vacancy 2025: बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में ड्राईवर एवं भृत्य के पदों पर भर्ती 2025
Bilaspur Court Vacancy 2025: बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में ड्राईवर एवं भृत्य के पदों पर भर्ती 2025

Bilaspur Court Vacancy 2025: कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ०ग०) के स्थापना के अंतर्गत रिक्त वाहन चालक एवं भृत्य के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती से किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
Bilaspur District Vacancy 2025 ड्राईवर & भृत्य के रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।
Bilaspur Court Peon Vacancy 2025 & Bilaspur Court driver Vacancy 2025
Bilaspur Court Bharti 2025
ड्राईवर 01 पद
भृत्य 10 पद
total 11
शैक्षणिक योग्यता क्या है
(1) ड्राईवर पद के लियेः- अ- वेतनमान क्लास-बीः- संविदा एकमुश्त 17,000/- रू० मासिक ब- शैक्षणिक योग्यताः- 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
(2) भृत्य पद के लियेः- (2) भृत्य पद के लियेः- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / स्कूल से पूर्व माध्यमिक शाला अर्थात् कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसे छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना अपेक्षित है। (ब) आवेदित पद से संबंधित कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। नोट:- शासकीय/अर्धशासकीय संस्थानों द्वारा जारी कार्य का अनुभव हो तो प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करें। निजी व्यक्ति / निजी संस्थान द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र मान्य नहीं किया जावेगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग 000
ST/SC/ 000
PWD 000
सैलरी कितना है
पद का नाम सैलरी
ड्राईवर एवं भृत्य 49,000 तक
आवेदन की अंतिम तिथि / Important date
प्रारंभिक तिथि 01 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025
आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 10-01-2025, दिन शुकवार की प्रातः 11.00 बजे से बंद लिफाफे में, जिस पर स्पष्ट रूप से “आवेदित पद के नाम “वाहन चालक” या “मृत्य” लिखा हो, आवेदन कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ.ग.) को संबोधित होना चाहिए। अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जिला एवं सत्र न्यायालय, बिलासपुर (छ०ग०) के जिला न्यायालय परिसर में रखे निर्धारित आवेदन जमा करने संबंधी पेटी (ड्रॉप बाक्स) पर दिनांक 31-01-2025, दिन शुक्रवार संध्या 05:00 बजे तक डाले जा सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा आवेदन जमा करने संबंधी पेटी (ड्रॉप बॉक्स) से भिन्न प्रकार जैसे-स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्टर्ड डाक, ई-मेल, कोरियर, फैक्स आदि के माध्यम से प्राप्त किसी भी आवेदन पत्र कोई विचार नहीं किया जावेगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार भी स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र स्व-अभिप्रमाणित एवं वाहन चालक के अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं का एल.एम.व्ही./परिवहन /वाणिज्यिक वाहन चालन का जीवित ड्राईविंग लाईसेंस की स्व-अभिप्रमाणित (Self Attested) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय सुचना
विभागीय विज्ञापन क्लिक हियर
हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे
Post Comment