CG Forest Jobs भानुप्रतापपुर वनमंडल वाहन चालक के पदो पर सीधी भर्ती हेतु कौशल परीक्षा सुचना
CG Forest Jobs भानुप्रतापपुर वनमंडल वाहन चालक के पदो पर सीधी भर्ती हेतु कौशल परीक्षा सुचना

पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमंडल अंतर्गत भारी/हल्का वाहन चालक के पदो पर सीधी भर्ती हेतु कौशल एवं प्रायोगिक परीक्षा निम्नानुसार आयोजित की गई है। परीक्षा स्थल का नाम तेन्दूपत्ता गोदाम परिसर दल्ली रोड नाका के पास भानुप्रतापपुर
भारी वाहन चालक 67
हल्का वाहन चालक 47
कुल – 114
पात्र अभ्यर्थियों की सूची वनमंडल कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। प्रायोगिक परीक्षा तिथि तक प्रवेश पत्र प्राप्त नही होने पर वनमंडल कार्यालय में अथवा निर्धारित स्थल पर पहुंच कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।
Post Comment