ग्राम कचहरी सचिव की बहाली में इंटर पास को मौका, गोपालगंज के इन पंचायतों में खाली है सीट, चेक कर लें डिटेल
ग्राम कचहरी सचिव की बहाली में इंटर पास को मौका, गोपालगंज के इन पंचायतों में खाली है सीट, चेक कर लें डिटेल
पंचायती राज विभाग की ओर से राज्य भर के 1583 पंचायतों में ग्राम कचहरी सचिव की बहाली निकली गई है. इंटरमीडिएट पास या इसके समकक्ष अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी इसके लिये आवेदन कर सकते है. यह बहाली संविदा के आधार पर होगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. 29 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि है.

गोपालगंज में 48 पंचातयों में यह सीट खाली है, जिस पर बहाली होनी है. लेकिन किन पंचायतों में सीट खाली है और यह किस कैटेगरी के लिये रिजर्व है, यह जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं हैं. आपको इस खबर में यह पूरी जानकारी मिल जायेगी कि गोपालगंज जिले के किन-किन पंचायतों में ग्राम कचहरी सचिव के लिए पोस्ट खाली है और किस कैटेगरी के लिए रिजर्व है या रिजर्व नहीं है.
कुचायकोट के 10 पंचायत में सीट है खाली
कुचायकोट प्रखंड में सबसे अधिक 10 पंचायत में पंचायत सचिव का सीट खाली है. इसमें सेमरा, अहिरौली दुबौली, बलिवन सागर, रामपुर माधो तथा मटिहनिया कला में सीट समान्य अर्थात गैर आरक्षित है. ढ़ोढ़वलिया में ओबीसी, मतेया खास में इबीसी, भोपतापुर में ईडब्ल्यूएस, जलालपुर में एससी तथा दुर्ग मटिहनिया में ओबीसी की महिला के लिये रिजर्व है. वहीं मांझा प्रखंड के छह पंचायतों में सीट खाली है, जिसमें साफापुर और जगरनाथा पंचायत में सामान्य सीट है. छव्हीं तक्की और गौसिया में इबीसी, मांझा पश्चिम में ईडब्ल्यूएस तथा माझा पूर्वी में एससी कैटेगरी की बहाली होगी. कटेया प्रखंड के रुद्रपुर और बैकुंठपुर पंचायत में कचहरी सचिव के लिये सीट खाली है, दोनों पंचायत की सीट अनुसूचित जाति एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व है.
इन पंचायतों में भी सचिव का पद है खाली
विजयीपुर प्रखंड में तीन पंचायतों में सीट खाली है, जिसमें चौमुखा और भरपूरवा पंचायत में एससी कैटेगरी तथा मझवलिया पंचायत में अत्यंत पिछड़ा के लिए रिजर्व है. वहीं भोरे प्रखंड के डोमनपुर और जगतौली पंचायत में सीट खाली है. तीनों सीट ओबीसी के अभ्यर्थियों की ही बहाली होगी. हथुआ प्रखंड के दो पंचायत में सीट खाली है. जिसमें छाप पंचायत की सीट सामान्य है. वहीं मटिहानी नैन में इबीसी के लिये रिजर्व है. फुलवरिया प्रखंड के एकमात्र मजिरवा कला पंचायत में सीट खाली है, जो सामान्य है अर्थात रिजर्व नहीं है. थावे प्रखंड के एकमात्र पंचायत विदेशी टाेला में सीट खाली है्, जो एससी कैटेगरी के लिये रिजर्व है. ऊंचकागांव प्रखंड में छह पंचायतों में सीट खाली है. जिसमें दहीभाता और त्रिलोकपुर पंचायत में सामान्य सीट है. छोटका साखे में इबीसी, झीरवा में ओबीसी, नवादा परसौनी में एससी तथा लुहसी में ईडब्ल्यूएस के लिए रिजर्व रखा गया है.
सदर प्रखंड के तीन पंचायत में सीट है खाली
सदर प्रखंड के तीन पंचायतों में सीट खाली है, जिसमें जादोपुर तथा मनिकपुर में सामान्य सीट है. वहीं जागीरी टोला में ओबीसी के लिये रिजर्व है. बरौली प्रखंड के चार पंचायतों में सीट खाली है, जिसमें सलेमपुर पूर्वी और बघेजी में सामान्य है. वहीं देवापुर में ओबीसी तथा सरेया नरेंद्र में एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व है. सिधवलिया प्रखंड के तीन पंचायतों में सीट खाली है, जिसमें जलालपुर में इबीसी, करसघाट में ईडब्ल्यूएस तथा कुसहहर में एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व है. इसके अलावा बैकुंठपुर प्रखंड में चार पंचायत में सीट खाली है. जिसमें हाकाम और बंधौली बनौरा में सामान्य है. बांसघाट मंसूरिया में ओबीसी तथा दिघवा दुबौली उत्तर में इबीसी के लिए रिजर्व है.
Apply Now
Post Comment