Moradabad News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख ठगे
Moradabad News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.20 लाख ठगे

मुरादाबाद। डिलारी क्षेत्र के एक युवक से मलयेशिया में नौकरी लगाने का झांसा देकर जालसाज ने 1.20 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में कोर्ट आदेश पर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है।
गांव धींगरपुर मूलाबान निवासी अनीस अहमद ने पुलिस को बताया कि अंबेडकरनगर जिले के गांव जलालपुर देहात निवासी शमशाद शाह का उसके परिचितों के यहां आना जाना था। वह विदेश में बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का दावा करता था। इस बीच अनीस अहमद की शमशाद शाह से मुलाकात हो गई। उसने अपने बेटे वसीम अहमद को नौकरी लगाने की बात की। जून 2024 में शमशाद शाह उसके घर आया। उसने सपना दिखाया कि वह बेटे को मलयेशिया स्थित एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी लगवा देगा। 40 हजार रुपये महीना वेतन मिलेगा। रहने खाने की व्यवस्था कंपनी की तरह से रहेगी। इसमें 1.20 लाख रुपये खर्च होंगे। बेटे को विदेश में नौकरी लगाने का सपना संजोए अनीस ने शमशाद को 20 हजार रुपये नकद और वसीम अहमद का पासपोर्ट सौंप दिया। उसने सात जुलाई 2024 को दिल्ली बुलाकर वसीम मेडिकल टेस्ट करवाया। इसके बाद अलग-अलग काम बताकर एक लाख रुपये ले लिया। शमशाद ने दिल्ली से कुआलालम्पुर का 27 अक्तूबर को एक डिजिटल टिकट भी दिया। उसने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर पासपोर्ट देगा और बाकी पैसे का भुगतान करना होगा। एयरपोर्ट पर वसीम का टिकट देखकर लौटा दिया गया।
Post Comment