वैशाली में ब्लॉक लेवल पर लगेगा जॉब कैंप, 220 पदों पर होगी बहाली, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
वैशाली में ब्लॉक लेवल पर लगेगा जॉब कैंप, 220 पदों पर होगी बहाली, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

वैशाली. बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिहार के सभी जिलों में हर माह जॉब कैंप का आयोजन कराया जाता है. जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां साक्षात्कार के आधार पर युवाओं को जॉब देते हैं. इसी कड़ी में श्रम संसाधन विभाग की ओर से वैशाली जिले में प्रखंड स्तर पर जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. सभी प्रखडों में अलबअ-अलग तिथि को जॉब कैंप लगेगा. सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंट सर्विसेज लिमिटेड जिले के सभी 16 प्रखंडों में कैंप लगाकर सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों के 220 पदों पर बहाली करेगी.
चयनित युवाओं को 27 हजार तक मिलेगी सैलरी
जिला नियोजनालय ने जॉब कैंप को लेकर रोस्टर भी जारी किया गया है. जॉब कैंप में भर्ती स्थल पर चयनित युवाओं को ऑफर लेटर दिया जाएगा. इसके बाद प्रशिक्षण के लिए सभी उम्मीदवार को भर्ती कंपनी के प्रशिक्षण केंद्र मुजफ्फरपु-सीतामढ़ी रोड पर झपहा के समीप सीआरपीएफ कैंप में रिपोर्ट करना है. वहां उन्हें सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रकार के विषयों के संबंध में एक महीने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद सभी को कंपनी की आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों पर पोस्टिंग की जायेगी. भर्ती होने वाले की योग्यता कम से कम दसवीं पास, उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेमी और वजन 55 से 90 किलो होना अनिवार्य है. उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है. चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को परीक्षोपरांत पोस्टिंग के दौरान 16000 से 27,000 तक वेतनमान दिया जाएगा. इसके अलावा पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, प्रमोशन, इंक्रीमेंट और इंश्योरेंस के साथ दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ने की व्यवस्था कंपनी की ओर से दी जाएगी.
एशिया की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है एसआईएस
कंपनी के ग्रुप कमांडर रामधारी सिंह ने बताया कि एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा क्षेत्र की एशिया महादेश की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है. यह देश की चौथी सबसे बड़ी रोजगार प्रदाता कंपनी है. वर्तमान समय में इस कम्पनी में लगभग तीन लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी कार्यरत हैं. कंपनी का सालाना कारोबार लगभग 12 हजार करोड रुपए का है. चयनित अभ्यर्थी को 65 साल की आयु सीमा तक स्थाई नौकरी दिया जाएगा. विशेष जानकारी के लिए इस मोबाइल नंबर-77650 38035, 8084715226 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं वैशाली के पातेपुर में 28 मार्च, पटेढ़ी बेलसर में 29 मार्च, राघोपुर में 1 अप्रैल, हाजीपुर डीआरसीसी में 2 अप्रैल, राजापाकार में 3 अप्रैल, भगवानपुर में 4 अप्रैल, देसरी में 5 अप्रैल, लालगंज में 8 अप्रैल, सहदेई बुजुर्ग में 9 अप्रैल, बिदुपुर में 10 अप्रैल,गोरौल में 11 अप्रैल, मनहार में 12 अप्रैल, महुआ में 13 अप्रैल और चेहरा काला प्रखंड में 14 अप्रैल को जॉब कैंप लगेगा.
Post Comment